रामोजी फिल्म सिटी जहाँ आज भी दफ़न हैं सल्तनत काल की लाशें

हम में से बहुत लोगों को पता होगा कि हैदराबाद के नल्गोंडा में बसी रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है और यहाँ पर बाहुबली, चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी बहुत सी रिकॉर्ड तोड़ सफलता वाली फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। शायद आपको ये बात जान कर हैरानी हो कि तकनीक की मिसाल माने जाने वाले इस फिल्म स्टूडियो में बहुत से लोगों को प्रेतात्माओं के होने का अहसाह हो चुका है। ऐसा चर्चित है कि ये प्रेतात्मायें सल्तनत काल के सैनिकों की हैं जो यहाँ की ज़मीन पर दफ़न कर दिए गए थे।

आइये आपको इस रहस्यमयी रामोजी फिल्म सिटी की प्रेतात्माओं और यहाँ पर घटी घटनाओं के बारे में बतायें, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है।

बेहद कमाल की है रामोजी फिल्म सिटी

अब इस बेजोड़ खूबसूरती वाली फिल्म सिटी की बात चली है तो हम आपको बता दें कि यहाँ पर ना केवल फिल्म की शूटिंग देखने बल्कि देश-विदेश से हर दिन बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक टिकट लेकर घूमने के लिए भी आते हैं।

भारत की मुख्य 10 प्रेतबाधित सड़कें

इसके अंदर आपको अलग-अलग तरह की फिल्मों के सेट्स के लिए मंदिर, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 100 से भी ज़्यादा बाग़-बगीचे, बेहतरीन झरने, एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क सहित सम्मोहित कर देने वाले खूबसूरत नज़ारे दिखेंगे।

इस तरह से कह सकते हैं कि आपको एक भरपूर पैसा वसूल अनुभव होगा। यहाँ पर हर स्तर के होटल भी बने हुए हैं तो चूँकि ये बहुत बड़े क्षेत्र में है और आप शायद एक दिन में पूरा ना घूम पायें तो आप वहाँ पर अपने बजट के हिसाब से किसी 3 सितारा या 5 सितारा होटल में ठहरने का भी निर्णय ले सकते हैं।

कैसे दफ़न हुईं यहाँ सल्तनत काल की लाशें?

ऐसा बताया जाता है कि 1996 में बनी यह फिल्म सिटी हैदराबाद के निज़ाम के युद्ध क्षेत्र के ऊपर बनाई गयी थी और इसी जगह बहुत बड़ी संख्या में उनके सैनिकों की लाशें दफ़न की गयीं थीं। बाद में इस जगह को एक कॉमर्शियल स्पेस घोषित किया गया और यहाँ की ज़मीन फिल्म सिटी के लिए दे दी गयी जिसको ख़रीदा फिल्म प्रोड्यूसर रामोजी राव ने, जो यहाँ पर हॉलीवुड की टक्कर का फिल्म स्टूडियो बनाना चाहते थे और बनाने में सफल भी हुए। इस बेहतरीन फिल्म सिटी के बनने से पहले यहाँ एक बियाबान जंगल हुआ करता था जो कि असल में युद्ध क्षेत्र में मरने वाले सैनिकों का एक बहुत ही बड़ा कब्रिस्तान भी था।

क्यों मानी जाती है यह फिल्म सिटी भुतहा?

यह बात समझी जा सकती है कि युद्ध में मरने वाले सैनिक कष्ट की अवस्था में मरते हैं और ऐसा माना जाता है कि कष्ट में मरने वाला इंसान अक्सर प्रेतात्मा बन कर लोगों को परेशान करता है। यहाँ काम करने वाले और घूमने आए पर्यटकों को कई बार शीशे में सैकड़ों साल पुराने सैनिक के वेश में कोई खड़ा दिखाई दिया और फिर अचानक ग़ायब हो गया। जैसा कि हॉरर फिल्मों में दिखाया जाता है।

भूतिया लड़की की वजह से 42 साल तक बंद रहने वाला देश का सबसे डरावना रेलवे स्टेशन

वैसा पिछले कई सालों में यहाँ काम करने वाले लोगों को अक्सर अनुभव हो चुका है जैसे भारी-भरकम झूमर का अचानक गिर जाना, किसी के ना होने पर भी ऐसा महसूस करना जैसे किसी ने धक्का दिया हो, किसी अदृश्य शक्ति द्वारा खरोंचें लगना इत्यादि। इसमें एक अजीब सी बात ये भी है कि इस फिल्म सिटी के भूतों को शायद औरतों से अधिक लगाव है,

इसलिए यहाँ पर डरावने हादसे अधिकतर औरतों के साथ हुए हैं। तापसी पन्नू, कृति सेनन जैसी अनेक बड़ी ऐक्ट्रेसेज़ ने यहाँ पर कोई ना कोई डरावना अनुभव होने की बात स्वीकारी है।

इसलिए, इस चमकदार फिल्म स्टूडियो में घूमने का और यहाँ के नज़ारों का आप मज़ा ज़रूर लीजिए पर ज़रा संभल कर। जहाँ इस बेहतरीन नज़ारों वाली फिल्म सिटी को देखने के लिए बहुत से लोग बेताब हो कर खिंचे चले आते हैं तो वहीं बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिनको इस जगह की डरावनी असलियत के बारे में पता है और वो यहाँ आने से बचते हैं क्योंकि आख़िर जान है तो जहान है!

इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए