पंचतंत्र की कहानियां-जंगल के हंस की बुद्धिमानी

पंचतंत्र की कहानियां-जंगली हंस की बुद्धिमानीएक जंगल में एक बहुत बड़ा सधन वृक्ष था । वृक्ष में बड़ी-बड़ी डालियां और शाखाएं थीं | पत्ते भी लंबे-लंबे और हरे-हरे थे | उस वृक्ष की छाया बड़ी घनी होती थी । कभी भी धूप नहीं आती थी | वृक्ष के ऊपर कई वन-हंसों ने अपने घोंसले बना रखे थे | वन-हंस घोंसलों में सुख से जीवन व्यतीत करते थे । यों तो सभी वन-हंस साधारण थे, पर उनमें एक बड़ा बुद्धिमान और अनुभवी था ।

वह जो भी बात कहता था, सोच-समझकर कहता था | उसकी कही हुई बात सच निकलती थी | एक दिन बुद्धिमान हंस ने वृक्ष की जड़ में से एक लता निकलती हुई देखी । उसने वन-हंसों को भी वह लता दिखाई । वन-हंसों ने लता को देखकर कहा, “तो क्या हुआ? वृक्ष की जड़ से लता निकल रही है, तो निकलने दो । हमें उस लता से क्या लेना-देना है ?”

बुद्धिमान हंस बोला, “ऐसी बात नहीं है । हमारा इस लता से बहुत गहरा संबंध है, क्योंकि यह लता उसी वृक्ष की जड़ से निकल रही है, जिस पर हम सब रहते हैं।” वन-हंसों ने कहा, “तुम्हारी बात हमारी समझ में नहीं आ रही है । साफ-साफ कहो, क्या कहना चाहते हो ?”

बुद्धिमान हंस बोला, “आज यह लता बहुत छोटी-सी है, धीरे-धीरे यह बढ़कर बड़ी हो जाएगी । एक दिन आएगा, जब यह वृक्ष से लिपट जाएगी और मोटी हो जाएगी । जब यह मोटी हो जाएगी, तो कोई भी शत्रु इसके सहारे नीचे से चढ़ सकता है और ऊपर पहुंचकर हम सबको हानि पहुंचा सकता है।”

बुद्धिमान हंस की बात सुनकर सभी वन-हंस हँस पड़े बोले, “तुम तो शेखचिल्ली की-सी बात कर रहे हो । अरे, यह लता अभी छोटी-सी है । किसे पता है, बढ़ेगी भी या नहीं ?” बुद्धिमान हंस बोला, “हां, अभी छोटी-सी तो है, पर जिस चीज से हानि होने की संभावना हो उसे पहले ही नष्ट कर देना चाहिए । इसलिए हमें इस लता को अभी बढ़ने नहीं देना चाहिए । इसे नष्ट कर डालना चाहिए । यह बढ़ेगी, तो हम सबके दुःख का कारण बनेगी ।”

बुद्धिमान हंस ने वन-हंसों को बहुत समझाया, पर उन्होंने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया । उन्होंने कहा, “लता जब बढ़ेगी, तो देखा जाएगा । अभी कुछ करने की क्या आवश्यकता है ?” बुद्धिमान हंस मौन रह गया | लता धीरे-धीरे बढ़ने लगी । वह बढ़कर वृक्ष से लिपट गई फिर धीरे-धीरे मोटी भी हो गई । इतनी मोटी कि कोई भी आदमी नीचे से उसके सहारे ऊपर चढ़ सकता था ।

एक दिन सवेरा होने पर सभी वन-हंस भोजन की तलाश में उड़कर चले गए । घोंसले खाली हो गए । वन-हंसों के चले जाने पर वृक्ष के नीचे एक शिकारी पहुंचा | उसने वृक्ष पर वन-हंसों के घोंसलों को देखकर सोचा, इन वन-हंसों को सरलता से जाल में फंसाया जा सकता है । कल सवेरे जाल लेकर आऊंगा । वृक्ष पर चढ़कर जाल फैला दूंगा ।

वन-हंस अपने-आप ही जाल में फंस जाएंगे । दूसरे दिन शिकारी जाल लेकर आ पहुंचा । वन-हंस भोजन की तलाश में जा चुके थे । शिकारी ने मोटी लता के सहारे ऊपर चढकर घोंसलों के ऊपर जाल बिछा दिया । वह जाल बिछाकर अपने घर चला गया ।

संध्या समय जब वन-हंस लौटे तो वे अपने घोंसलों में जाने के लिए आतुर हो रहे थे, पर जब घोसलो मे जाने लगे तो बेचारे जाल मे जा फसे | जाल मे फंसकर वन हंस फड़फड़ाने लगे | जाल में फंसे हुए वन-हंस रोकर कहने लगे, “हाय-हाय, अब हम क्या करें ? जाल से निकलें तो किस तरह निकलें? शिकारी आएगा और हम सबको जाल में ले जाएगा । हम सब मारे जाएंगे !”

वन-हंसों का रोना-कलपना सुनकर बुद्धिमान हंस उनके पास गया । बोला, “अगर तुम लोगों ने मेरी बात मानकर लता को नष्ट कर दिया होता तो आज तम सब इस जाल में न फंसते । शिकारी ने मोटी लता के सहारे ही वृक्ष के ऊपर चढ़कर घोंसलों पर जाल बिछाया था ।” वन-हंस आंसू बहाते हुए बोले, “भाई, जो हो गया, वह हो गया । अब तो कोई ऐसा उपाय करो, जिससे हम सब मरने से बच जाएं ।”

बुद्धिमान हंस सोचकर बोला, “एक उपाय से तुम सब बच सकते हो | जब शिकारी आए, तो तुम सब मुर्दे के समान पड़ जाओ । शिकारी तुम्हें मरा हुआ समझकर जाल से बाहर निकालकर फेंक देगा ! जब तक वह आखिरी हंस को भी जाल से बाहर निकालकर फेंक न दे, तुम सबको धरती पर मुर्दे की तरह ही पड़ा रहना चाहिए ।”

वन-हंसों को बुद्धिमान हंस की बात पसंद आ गई । उन्होंने कहा, “ठीक है, शिकारी के आने पर हम ऐसा ही करेंगे ।” दूसरे दिन जब शिकारी आया, तो वन-हंस उसे देखते ही मुर्दे की तरह पड़ गए । शिकारी ने पेड़ पर चढ़कर जाल के पास जाकर देखा, सभी वन-हंस मुर्दे की तरह पड़े थे । शिकारी वन-हंसों को मरा हुआ देखकर बड़ा दु:खी हुआ | वह जाल से एक-एक वन-हंस को निकालकर जमीन पर फेंकने लगा ।

जब तक उसने आखिरी वन-हंस को जाल से निकालकर जमीन पर नहीं फेंक दिया, सभी वन-हंस मुर्दे की तरह जमीन पर पड़े रहे । आखिरी वन-हंस के जमीन पर फेंक दिए जाने के तुरंत बाद ही वे सबके सब पंख फड़फड़ाते हुए ऊपर गगन में उड़ान भर गए । शिकारी को बड़ा आश्चर्य हुआ । वह आंखें फाड़े गगन में उड़ते हुए हंसों की ओर देखने लगा | इस तरह बुद्धिमान और अनुभवी हंस की बात मानने से सभी वन-हंसों की जान बच गई |

कहानी से शिक्षा

शत्रु को पनपने नहीं देना चाहिए । पनपने से पहले ही उसे नष्ट कर देना चाहिए । अनुभवी आदमी की बात न मानने से कष्ट उठाना पड़ता है । अनुभवी आदमी की सलाह का सदा आदर करना चाहिए ।

इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए