पंचतन्त्र की कहानियाँ-विद्वानों की मूर्खता ने उन्हें काल का ग्रास बनाया

विद्वानों की मूर्खता ने उन्हें काल का ग्रास बना दियाबहुत समय की बात है, एक नगर में चार मित्र रहते थे । उनमें परस्पर बड़ी प्रीति थी । वे साथ रहते थे और साथ ही घूमा-फिरा करते थे। चारों मित्रों में तीन तो अधिक पढ़े-लिखे विद्वान थे, पर चौथा बिलकुल पढ़ा-लिखा नहीं था । जो पढ़े-लिखे थे, वे विद्वान तो थे, पर उनमें अनुभव और व्यावहारिकता नहीं थी । चौथा मित्र पढ़ा लिखा नहीं था, पर वह बड़ा अनुभवी और व्यावहारिक था ।

एक दिन चारों मित्र एक स्थान पर एकत्र हुए और आपस में सोच-विचार करने लगे- हमें क्या करना चाहिए कि हम अपने ज्ञान और विद्या के द्वारा अधिक से अधिक धन प्राप्त कर सकें । एक विद्वान मित्र ने कहा, “हमें विदेश चलना चाहिए । हो सकता है, विदेश में हमारी भेंट किसी राजा या अमीर से हो जाए । उसकी सहायता से हम अपनी विद्या और ज्ञान का चमत्कार दिखाकर पर्याप्त धन पैदा कर सकते हैं।”

दूसरे विद्वान मित्र ने भी पहले की बात का समर्थन किया और तीसरे विद्वान मित्र ने भी पहले की बात का प्रतिपादन किया पर तीसरे विद्वान मित्र ने कहा, “हम तीनों तो अपनी विद्या और अपने ज्ञान का चमत्कार दिखाकर धन पैदा करेंगे, पर इस चौथे मित्र का क्या होगा? यह तो हमारी तरह विद्वान है नहीं । मेरी राय में इसे यहीं छोड़ देना चाहिए ।” पहला मित्र बोला, “नहीं इसे छोड़ना ठीक नहीं होगा । यह हमारा मित्र है । मित्र को छोड़ना नहीं चाहिए ।”

दूसरे मित्र ने भी पहले मित्र की बात का समर्थन किया । उसने कहा, “हां, मित्र को छोड़ना नहीं चाहिए । इसे भी साथ ले चलना चाहिए । हम जो कुछ पैदा करेंगे, उसमें इसका भी भाग होगा ।” आखिर तीनों मित्रों ने चौथे मित्र को साथ ही विदेश ले जाने का निश्चय किया । चारों मित्र विदेश के लिए चल पड़े । कुछ दूर जाने पर मार्ग में एक सघन वन मिला | वन में एक स्थान पर किसी की हड्डियां बिखरी पड़ी थीं |

तीनों विद्वान मित्रों ने हड्डियों को देखकर आपस में सलाह की हमें सबसे पहले इन हड्डियों पर ही अपनी विद्या और अपने ज्ञान का प्रयोग करना चाहिए । पहला विद्वान मित्र बोला, “मैं बिखरी हुई हड्डियों को जोड़ दूंगा, और कंकाल का ढांचा खड़ा कर दूंगा ।” दूसरे विद्वान मित्र ने कहा, “मैं हड्डियों पर मांस चढ़ाकर, उसके ऊपर चमड़े का खोल चढ़ा दूंगा ।” तीसरा विद्वान मित्र बोला, “मैं शरीर के भीतर प्राण का संचार कर दूंगा ।”

बस, फिर क्या था, पहले विद्वान मित्र ने हड्डियों को जोड़ दिया, दूसरे विद्वान मित्र ने हड्डियों पर मांस चढ़ा दिया, पर जब तीसरा विद्वान मित्र प्राण का संचार करने लगा, तो चौथा मित्र चीख उठा, “अरे, यह क्या कर रहे हो? यह तो शेर का शरीर है । इसमें प्राण का संचार करोगे तो यह जीवित हो जाएगा और हम सबको मारकर खा जाएगा ।”

पर तीसरे विद्वान मित्र ने चौथे मित्र की बात नहीं मानी । उसने कहा, “तुम मूर्ख हो, तुम मेरी विद्या के चमत्कार को क्या जानो? मैं तो इसमें अवश्य प्राण का संचार करूंगा ।” चौथा मित्र बोला, “नहीं मानते तो करो, पर जरा रुक जाओ मुझे वृक्ष के ऊपर चढ़ जाने दो ।” चौथा मित्र वृक्ष के ऊपर चढ़ गया।

तब तीसरे विद्वान मित्र ने उसमे प्राण का संचार किया | शेर उठकर खड़ा हो गया | शेर ने पहले तो गर्जना की, फिर एक एक करके तीनो विद्वान मित्रो को मारकर खा गया ।” शेर जब चला गया तो चौथा मित्र वृक्ष के ऊपर से नीचे उतरा | वह अपने मित्रों की मृत्यु पर शोक करता हुआ अपने-आप बोल उठा, “यदि इनमें अनुभव और व्यावहारिक ज्ञान होता, तो इनके प्राण इस तरह न जाते ।” चौथा मित्र सकुशल अपने घर लौट आया ।

कहानी से शिक्षा

अनुभव के बिना पुस्तकीय ज्ञान व्यर्थ होता है | बिना व्यावहारिक ज्ञान के बड़े-बड़े विद्वानों को भी काम में असफल होते हुए देखा जाता है |

इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए