दुनिया का सबसे भुतहा शहर जहां, भूत, प्रेत पिशाच चुड़ैलें आपको गलियों में मिल जायेंगे

उस शहर में आदमियों से ज्यादा भूत रहते हैं

दुनिया का एक ऐसा अजूबा शहर, जहां के हर गली मोहल्लों और बाजारों में भूत- प्रेत आदि घूमते- फिरते रहते हैं। ऐसे में कब किसी का भूत प्रेत या चुड़ैल से सामना हो जाए कहा नहीं जा सकता। वहां कभी कोई शरीफ भूत किसी के गालों को सहलाकर आगे निकल सकता है तो कोई दुष्ट भूत बिना बात थप्पड़ लगाते हुए आगे बढ़ जाता है।
लोग भौचक्के होकर चारों तरफ देखते रह जाते हैं। कभी- कभी तो कोई हिंसक भूत किसी व्यक्ति को धक्का देकर जमीन की धूल चटा देता है। लोगों का कहना हैं इस शहर में आदमियों से ज्यादा तो भूत रहते हैं। ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि यहां इंसान कौन है और भुत कौन ?
आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा है यह अजीबोगरीब शहर, जिसे घोस्ट रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल ने दुनिया का सबसे डरावना शहर घोषित किया है। यह भी जानेंगे कि किस वजह से इस शहर में भूत- प्रेत अधिक रहते हैं ।

United Kingdom के यार्क शहर में हैं भूतों के अनगिनत घर

यूनाइटेड किंगडम देश के यार्क शहर में लोग अपने दिलों को थामकर चलते हैं कि राह चलते जाने अनजाने उनकी मुलाकात किसी भूत से न हो जाए। अब सभी के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर वह क्या बात हैं जिसके कारण भूत इस यार्क शहर में रहने के लिए आकर्षित होते हैं? हम इस बात को आगे जानेंगे।

यूरोप का सबसे भुतहा शहर

इंग्लैंड का यॉर्क शायर एक ऐसा शहर है जिसका अतीत थोड़ा डार्क है, इसका इतिहास अपने अंदर हिम्मत, साहस, खून-खराबा, यातना और भूत-प्रेतों की अनगिनत कहानियों से भरा पड़ा है। आपको बता दें की इंटरनेशनल घोस्ट रिसर्च फाउंडेशन ने एक बार यॉर्क को इसके रक्तरंजित इतिहास और इस प्राचीन शहर की रहस्यमय दीवारों के भीतर 500 से ज़्यादा भूत-प्रेतों के होने के कारण इसे यूरोप का सबसे भूतिया शहर घोषित किया था।

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखें तो 71 ई. में रोमनों द्वारा स्थापित इस शहर का हिंसक और अस्थिर इतिहास, जिसमें वाइकिंग आक्रमण, नॉर्मन विजय और गृह युद्ध शामिल हैं, इसकी भयावह विरासत को समझना थोड़ा आसान बनाता है।

हाँलाकि इस क्लासिकल शहर को समझने के लिए आपको यहाँ आना ही पड़ेगा। कभी-कभी ऐसा लगता है मानो हर गली या चौराहे पर एक भूतिया आकृति टहल रही होती है। आगे अब आपको बताते हैं की इसे “हॉन्टेड यॉर्क” क्यों कहा जाता है।

रोमन सेनापति का भूत

अर्बन लेजेंड्स बताते हैं कि आज से लगभग 71 वर्ष पहले की घटना है। सन 1953 में एक ट्रेनी प्लम्बर, ट्रेजरर हाउस के तहखानों में एक नया सेंट्रल हीटिंग सिस्टम स्थापित कर रहा था। ज़मीन के नीचे, अकेला, वो अपने काम को पूरी तन्मयता से अंजाम दे रहा था कि अचानक उसे दूर से एक हॉर्न जैसी आवाज़ सुनाई दी।

जैसे-जैसे आवाज़ तेज़ होती गई, उसका ध्यान अपने काम से हटता गया। थोड़ी ही देर मे वह विचित्र सी ध्वनि इतनी तेज हो गयी कि वह हड़बड़ा कर उठा और तहखाने में इधर उधर देखने लगा। कुछ ही पलों बाद उसने एक हैरतअंगेज़ नज़ारा देखा।

उसने पीछे की ईंट की दीवार से एक बड़ा सा घोड़ा निकलता हुआ देखा, जिस पर अस्त-व्यस्त अवस्था में एक रोमन सैनिक सवार था और उसके पीछे रोमन सैनिकों की एक पूरी टुकड़ी थी। वह भूतिया बटालियन हाल ही में खोदे गए एक क्षेत्र की ओर बढ़ी और ज़मीन में समा गई।

जानकार बताते हैं की इस घटना से पता चलता है कि वे एक पुराने रोमन मार्ग – वाया डेकुमाना – पर चल रहे थे, जो सतह से डेढ़ फ़ीट नीचे दफन था। अपनी ज़िन्दगी का सबसे हैरान कर देने वाला दृश्य देख कर वह प्लम्बर ऊपर की ओर बढ़ा, तो ट्रेजरर हाउस के क्यूरेटर को कोई आश्चर्य नहीं हुआ और मुस्कुराते हुए उसने प्लम्बर से बस इतना पूछा “तुमने रोमन सैनिकों को देखा है, है न?”

तो अगर आप इस शहर में रोमांच के लिए आये हुए हैं तो आप भूतिया सैनिकों की तलाश के लिए ट्रेजरर हाउस के तहखानों में जा सकते हैं। आप की किस्मत अच्छी रही तो आपको भी उस भूतिया सेना और उसके सेनापति के दर्शन हो सकते हैं जैसा उस प्लम्बर को हुए थे।

मैड एलिस लेन का भूत

शहरी किंवदंतियाँ तो मैड एलिस लेन (जिसे अब स्वाइनगेट और लो पीटरगेट को जोड़ने वाले Lund’s Court के नाम से भी जाना जाता है) की भी हैं, अब क्या क्या बताये आपको। इस मैड एलिस लेन का नाम एलिस स्मिथ के नाम पर रखा गया था, जो 1825 तक इसी गली में रहती थी।

उसी साल यानी 1825 में ही उसे पागलपन के कथित अपराध के लिए यॉर्क कैसल में फाँसी दे दी गई थी, क्योंकि बताते हैं की उसने अपने पति की हत्या कर दी थी, वो भी इस लिए की उसके पति ने उसे कई बार बेरहमी से पीटा था।

तो अगर आप इस शहर में भुतहा पर्यटन के लिए आये ही हैं तो आप कभी-कभी गली के नीचे की ओर देखने वाली खिड़कियों में से एक में उसका चेहरा देख सकते हैं। जरूरी नहीं कि आपको वो दिखायी ही दे, लेकिन अगर आपको उसका चेहरा दिख गया तो आपकी रातों की नींद डिस्टर्ब हो सकती है।

प्रेतबधित थिएटर मे एक नन की प्रेतात्मा

यॉर्क शायर की डरावनी जगहों की बात हो और थिएटर की प्रेतात्मा का ज़िक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है भला। लगभग हर ऐतिहासिक थिएटर में भूत की कहानी होती है, और जॉर्जियाई यॉर्क थिएटर रॉयल भी इससे अलग नहीं है।

ऐसा कहा जाता है कि इस थिएटर के ड्रेस सर्कल के पीछे एक कमरा है जो ग्रे लेडी के भूत से प्रेत बाधित है। कहानियां बताती हैं कि यह कमरा कभी सेंट लियोनार्ड्स अस्पताल का हिस्सा हुआ करता था जिसे उस समय ननों के एक समूह द्वारा चलाया जाता था।

तो हुआ ये की एक खूबसूरत युवा नन को एक रईस व्यक्ति से प्यार हो गया और वे दोनों प्रेमी बन गए। लेकिन प्रेम तो छुपाये छुपता नहीं, जल्द ही उसके इस ‘तथाकथित’ घिनौने व्यवहार का पता दुनिया को चल गया और प्रशासन द्वारा उसे एक भयानक सज़ा सुनाई गयी।

सजा के तौर पर उसे एक खिड़की रहित कमरे में फेंक दिया गया, जिसमें ईंटें लगी हुई थीं और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। वह तड़प तड़प कर दम घुटने से मर गयी। सुनने में तो यह एक भयानक कहानी है, लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो अगर इस थिएटर में ग्रे रंग की पोशाक में कोई नन, ड्रेस सर्कल में दिखाई देती है, तो यह इस थिएटर में उस रात के प्रोडक्शन के लिए एक अच्छा शगुन माना जाता है।

भूतिया पब की प्रेतात्माएं

यॉर्क शायर के कई प्रेतवाधित पबों में भूत-प्रेतों के होने की कहानियाँ हैं, और ऐसे ही एक प्रतिष्ठान में तो 15 से ज़्यादा बेचैन आत्माओं के भटकने की सुचना है। बात करें अगर इन पारलौकिक निवासियों की तो इनमें, सबसे प्रसिद्ध लेडी ऐनी पेकेट की भूतिया उपस्थिति है, जो कभी यॉर्क के लॉर्ड मेयर, जॉन पेकेट की पत्नी थीं।

भूतिया पब इस पब में आने वाले लोगों ने पब के गलियारों में घूमते हुए, रहस्यमय तरीके से वस्तुओं को फिर से व्यवस्थित करते हुए, और सीढ़ियों से ऊपर-नीचे शान से फिसलते हुए उसकी प्रेतात्मा को देखा है। यॉर्क के प्रेतवाधित पब कम्युनिटी में लेडी ऐनी के भूतिया साथियों में वन आईड जैक भी शामिल है, जो एक रहस्यमयी व्यक्ति है।

जैक अपनी एक आँख पर पट्टी बाँधे हुए है और पिस्तौल पकड़े हुए है। इसके अलावा, एक रहस्यमयी क्रोधी बूढ़ा भी आदमी है, जिसकी क्रोधी प्रकृति रहस्य के आवरण में लिपटी हुई है। कोई नहीं जनता उसकी कहानी क्या है। अंत में, एक छोटा लड़का, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पब के पास ही, घोड़ा-गाड़ी के घोड़ों के खुरों के नीचे अपनी मृत्यु को प्राप्त हुआ था, वह भी अपनी भूतिया उपस्थिति को दर्शाता है।

यॉर्क शायर में आने वाले जो लोग एक रोमांचकारी अनुभव की तलाश में हैं, उन्हें यॉर्क के किसी भी प्रेतवाधित पब में एक गिलास व्हिस्की का आनंद लेना चाहिए और इन भयावह प्रेतों में से किसी एक को देखने में अपना भाग्य आजमाना चाहिए।

चार सौ से अधिक दुकानों पर बिकते हैं भूतों से जुड़े प्रोडक्ट

बताते हैं की यू के का यार्क शहर मृत इंसानों की यादों से जुड़ी हुई वस्तुएं बेचने के प्रसिद्ध है। यहां भूतों की पेंटिंग, मूर्ति, कंकाल, कपड़े आदि बिकते हैं। बताया जाता है कि यदि आप चाहें तो इस स्थान पर जाकर अपना भूत बनवाने का ऑर्डर दे सकते हैं । इसका मतलब आप जीते जी अपना भूत देख सकते हैं और उसे खरीद सकते हैं। कुछ लोग शौकिया अपने ड्राइंग रुम में अपने भूत की कलाकृति लगाकर रोमांचित होते हैं। अब शौक का क्या है जनाब, ये दुनिया इन्ही अजीब शौकियों से ही तो भरी पड़ी है।

वर्ष 1780 से चल रहा है यहां डरावना कारोबार

कहा जाता है कि इस शहर में बहुत सारे कारखाने लम्बे समय से भूतिया प्रोडक्ट्स बनाने के काम में लगे हुए हैं। यहां की वर्कशाप में कारीगर लोग भूत प्रेत से जुड़े प्रोडक्ट इतने रियल बनाते हैं कि आप उसे अचानक देख लें तो आपकी चीख निकल जाए।
यार्क शहर की गलियां किसी म्यूजियम की तरह दिखाई देती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम के यार्क शहर में मृत व्यक्तियों के यादगार से जुड़े प्रोडक्ट बहुत अधिक बनाए जाते हैं इसलिए उनके भूत यहां रहने लगे हैं।
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए