अमेरिका की सच्ची भूतिया घटना, जहाँ भूतों ने जान बचायी

इस घटना में एक 25 वर्षीय लड़की इलिश पो को उसके प्रेमी ने जान से मारने की कोशिश की, लेकिन वहां पर कोई इंसान नही था जो उसकी जान बचा सके बल्कि वहां भूतों ने आकर उसकी जान बचाई

यू एस के टेक्सास में रहने वाली 25 वर्षीया अमेरिकन लड़की इलिश पो ने स्वयं, वहां के एक टी वी शो में अपने साथ हुई इस भूत प्रेतों से संबंधित एक अजीबोगरीब घटना बताई कि किस प्रकार गुस्से में आकर उसके ब्वॉय फ्रैंड ने उस पर 16 बार चाकुओं से वार किया।

जिसके बाद टेक्सास की निवासी इलिश पो खून से लथपथ हो गई। इस प्रकार से बेरहमी से उस पर हमला होने के बाद उसकी जान बचने की कोई आशा नहीं थी। लेकिन अचानक वहां कुछ भूत आ गए और उसके बाद उन भूतों ने जो कुछ किया वह सचमुच अचंभे से भरा और आश्चर्यचकित कर देने वाला था।

साल 2020 की है भूतों से हेल्प की यह कहानी

जिसके साथ यह घटना घटी वह लड़की इलिश कहती है कि वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे दुर्भाग्यशाली दिन था। जब मेरे ही ब्वॉय फैंड ने मुझे धोखा दिया और मुझ पर कातिलाना हमला कर दिया। और उसने अचानक एक दो नहीं बल्कि 16 बार मेरे शरीर में चाकू घोंप दिए।

अमेरिका की सच्ची भूतिया घटना, जहाँ भूतों ने जान बचायी मैं खून से लथपथ छटपटा कर वहीं जमीन पर गिर गई। मेरे ब्वॉय फ्रैंड ने सोचा कि मै इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी हूँ। और मेरी मौत के बारे में कन्फर्म होते ही वह वहाँ से भाग निकला। लेकिन मेरी सांसे अभी भी चल रहीं थीं।

कुछ आत्माओं जैसी आकृतियां घटना स्थल पर आ गईं

इलिश ने बताया कि घायल होने के बाद मैं भयंकर दर्द से कराह रही थी और ऐसा लग रहा था कि मेरी मौत करीब है। लेकिन अपनी सहायता के लिए किसे बुलाती, वहां आस- पास कोई नहीं था। उस समय न जाने क्यों मुझे अपनी दिवंगत दादी की बार- बार याद आ रही थी जो मुझे बहुत प्यार करती थीं। एक से दो मिनट बाद मुझे लगा कि मै अपने होश खू रहीहूँ लेकिन कुछ ही देर बाद, मेरे अचेत होने पहले, मुझे सामने से कुछ धुंधली आकृतियां दिखाई देने लगीं।

मेरी दादी का भूत मेरी जान बचाने आया था

मैं जहां घायल पड़ी थी उस कमरे में आने वाली तीन महिला आकृतियां मुझे दिखायी दी। उनमें से एक मानव आकृति मेरी दादी के जैसी थी, जिनकी मृत्यु 2004 में ही हो चुकीं थीं और उनके साथ दो और महिला आकृतियां थीं। वे तीनों मुझे आहिस्ता से उठाकर कमरे में लगे फोन के पास ले गईं; जहां पहुंचकर मैंने पुलिस स्टेशन फोन किया और कुछ ही देर में पुलिस ऐम्बुलेंस वैन को ले कर हॉस्पिटल पहुंच गई और जहां ऑपरेशन के बाद मेरी जान बच गई।

घायल लड़की का हालचाल लेने हॉस्पिटल में आये वे तीनों भूत

न्यूज पेपर मिरर रिपोर्ट के अनुसार उन भूतों ने इलिश की जान ही नहीं बचाई बल्कि उसका हालचाल लेने वे अशरीरी आत्मायें हॉस्पिटल भी आयी। वो लड़की इलिश पो बताती है कि एक दिन मैं आंखे बन्द करके लेटी थी और सोच रही कि उन धुंधली आकृतियों की सहायता के कारण मेरी जान बच पाई। काश, मैं उन सभी का धन्यवाद कर पाती। तभी मुझे लगा कि मेरे गालों को किसी हवा ने सहलाया। मैंने आंखे खोली तो मेरे कमरे के परदे हिल रहे थे जैसे अभी- अभी कोई मेरे कमरे से बाहर गया हो।

इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए
इतिहास की सबसे सुंदर स्त्री क्या आप शिमला भूतिया टनल नंबर 33 के बारे में यह जानते हैं? क्या आप भूतों के रहने वाले इस कुलधरा गांव के बारे में जानते हैं? भूत की कहानी | bhoot ki kahani क्या आप जानते हैं कैलाश पर्वत का ये रहस्य? क्या आप जानते हैं निधिवन का ये रहस्य – पूरा पढ़िए