ये ब्रह्माण्ड रहस्यों से भरा पड़ा है सिर्फ इसलिए नहीं की हम उनके बारे में नहीं जानते बल्कि इसलिए भी कि वो रहस्य ही एक ऐसे संसार का निर्माण करते हैं जो स्याह होते हुए भी सम्मोहक हैं, अज्ञात होते हुए भी आकर्षक हैं, शांत होते हुए भी विप्लवकारी हैं और सामने होते हुए भी गुप्त रहने वाला ये संसार इसी ब्रह्माण्ड को परिभाषित करता है |
बहुत से लोगो के लिए जिंदगी एक रुटीन वर्क की तरह है जिसका मुख्य उद्देश्य सीमित संसाधनों से असीमित सुख हासिल करना है और इसी उद्देश्य की पूर्ती में एक बेहद मूल्यवान जीवन के “सबसे कीमती पल” (युवावस्था) खर्च हो जाते हैं और जब मुख्य बात करने का समय आता है तो पता चलता है कि “टॉक टाइम” ख़त्म |
समझदारी इसमें नहीं है की एक ‘गुड फॉर नथिंग’ जीवन जिया जाये | ये जिंदगी सिर्फ सुनने, समझने और चकित हो जाने के लिए नहीं मिली है बल्कि जीवन के उस पार जाकर जिंदगियो को देखने और समझने के लिए भी मिली है |
हमारे आस-पास के रहस्यों को देखने और सुलझाने के लिए भी मिली है | क्योकि उसकी बनाई इस खूबसूरत दुनिया में हर कीमती चीज हमसे यही कहती है कि “मुझे पाना है तो आओ मुझे खोजो और हासिल करो” |
रहस्यमय डॉट कॉम में आपको दुनिया के ऐसे ही रहस्यों की सुनामी से मिलवायेंगे जिन्हें अनसुलझे रह जाने की वजह से या तो बंद किया जा चुका है या वो दुनिया भर के खोजकर्ताओ के मष्तिष्क में आज भी खलबली मचाये हुए हैं |
तो जुड़िये हमारे साथ और चलिए उन अज्ञात रहस्यों की ओर जो आज भी हमसे कह रहे हैं कि ‘मुझे जानना है तो आओ मुझे खोजो’………
हमारा ईमेल (Our Email) – rahasyamaya79@gmail.com
हमारा फेसबुक (Our Facebook) – https://www.facebook.com/Rahasyamaya-450440778485688
हमारा ट्विटर (Our Twitter) – https://twitter.com/Rahasyamaaya